Saturday, November 23, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठितरोटरी रॉयल सोलन ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन को एयर गद्दे (Air mattress) दान किए*लोक निर्माण मंत्री ने 4.75 करोड़ रूपये  की लागत से सैंज खड्ड में निर्मित बसंतपुर-कहलवी-नड़ूखर-घराटनाला पेयजल योजना का शुभारंभ कर लोगों को किया समर्पितउपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण,जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला 6 दिसम्बर को कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही राज्य सरकारः मुख्यमंत्रीजीवन में जोखिम उठाएं और समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेंः राज्यपालअग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में समिति गठित
-
हिमाचल

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयुर्वेद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | November 23, 2024 04:34 PM
मंडी, 
 
उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित की गई।
बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 लाख 58 हजार रुपये का बजट अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि रोगियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अस्पताल में रोगियों के लिए पंचकर्म, क्षारसूत्र, कपिंग, अग्नि कर्म, मर्म चिकित्सा, रक्त मोक्षण तथा योगा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने लोगों का भी आह्वान किया कि इन आयर्वेदिक सुविधाओं का जरूर लाभ उठाएं।
बैठक में विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा । उन्होंने अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।
 

 
आयुर्वेदिक अस्पताल मंडी की प्रभारी तथा रोगी कल्याण समिति की सदस्य सचिव डॉ0 मनुबाला गौतम ने रोगी कल्याण समिति के तहत चलाई जा रही योजनाओं, इनके माध्यम से रोगियों को गत वर्ष उपलब्ध करवाई गई सेवाओं तथा गत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया, साथ ही इस वर्ष दी जा रही सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी प्रदान दी।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी जी0सी0 पाठक, उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, विजय कुमार, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के सचिव ओ.पी.भाटिया,मुख्य आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी अशोक कुमार, डॉ0 पबनेश, डॉ0 यशवंत ठाकुर सहित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य शामिल थे।
000
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठित रोटरी रॉयल सोलन ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन को एयर गद्दे (Air mattress) दान किए *लोक निर्माण मंत्री ने 4.75 करोड़ रूपये  की लागत से सैंज खड्ड में निर्मित बसंतपुर-कहलवी-नड़ूखर-घराटनाला पेयजल योजना का शुभारंभ कर लोगों को किया समर्पित उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण, जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला 6 दिसम्बर को कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही राज्य सरकारः मुख्यमंत्री जीवन में जोखिम उठाएं और समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेंः राज्यपाल अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में समिति गठित  विदित चौधरी व चेतन चौहान 24 नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर शिमला आ रहें है। एसजीपीसी बोर्ड के चुनावों के लिए पात्र मतदाता 15 दिसम्बर तक कर सकते हैं पंजीकरण
-
-
Total Visitor : 1,69,08,323
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy